ओडिशा में कोविड-19 के 778 नए मामले, अब तक 1,625 मरीजों की हुई मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 778 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,13,323 हो गए। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 17 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,625 हो गई। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 446 पृथक-वास केन्द्रों और 332 नए मामले संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय सामने आए। अधिकारी ने बताया कि अंगुल जिले में सबसे अधिक 68 नए मामले सामने आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 46 और खुर्दा तथा बालासोर में 61-61 नए मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: होम आइसोलेशन में गए मरीजों ने प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां, कोई दूध लेने तो कोई सैर-सपाटे पर 

अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ में पांच, क्योंझर में तीन, कटक तथा गंजाम में दो-दो और देवगढ़, जगतसिंहपुर, खुर्दा, मयुरभंज और पुरी जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 7,748 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 3,03,897 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Aam Aadmi Party के प्रचार गीत को Election Commission ने मंजूरी दी

Rajasthan: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी

Rohith Vemula Suicide Case: परिवार तेलंगाना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को देगा चुनौती