भारतीय घरों में 78,300 करोड़ के बेकार पड़े पुराने सामान: सर्वे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय घरों में 78,300 करोड़ रुपये मूल्य के इस्तेमालशुदा सामान बिना काम के पड़े हैं जिसमें कपड़े, बर्तन व किताबें शामिल हैं। इस्तेमाल शुदा सामान खरीदने बेचने की सुविधा देने वाली आनलाइन कंपनी ओएलएक्स ने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है। ‘इस्तेमालशुदा सामान व ब्रिकी रुख पर उपभोक्ता अनुसंधान (क्रस्ट) सर्वे 2014-15’ के द्वितीय संस्करण के अनुसार इस्तेमालशुदा सामान का अनुमानित बाजार लगभग 56200 करोड़ रुपये था।

 

इससे पहले 2013-14 में पहले सर्वेक्षण में ओएलएक्स ने ‘ब्राउन मनी’ शब्द का इस्तेमाल उस मूल्य के रूप में किया जो कि घरों में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे सामान के रूप में पड़ा है। यानी ऐसा सामान जो घरों में यूं ही धूल खा रहा है। वित्त वर्ष 2015-16 के लिए यह ताजा रपट ओएलएक्स तथा बाजार अनुसंधान फर्म आईएमआरबी ने तैयार की है। इसके अनुसार औसतन हर परिवार में 12 विभिन्न कपड़े, 14 बर्तन या किचन का दूसरा सामान, 11 किताबें, सात किचन उपकरण, दो मोबाइल फोन व तीन घड़ियों का भंडार है। इस भंडार के लिहाज से दक्षिण भारत अन्य क्षेत्रों की तुलना में उपर है। शहरों में चंडीगढ़ व कोच्चि सबसे ऊपर है।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा