मध्य प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 785 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 24,095 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 710 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 24,095 पर पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 756 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में चार, और मुरैना, जबलपुर, सागर, रतलाम, धार, बड़वानी, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, और गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 299 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 142,उज्जैन में 71, सागर में 26, बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19, जबलपुर में 20,खरगोन में 16,देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में नौ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 149 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 70, मुरैना में 62, ग्वालियर में 62, रायसेन में 72, जबलपुर में 35, सागर में 18, रतलाम में 20, धार में 20, एवं अलीराजपुर में 17 नये मामले आये। 

इसे भी पढ़ें: अपने सुविचारों से हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे लालजी टंडन: शिवराज सिंह चौहान

बाकी नये मामले अन्य जिलों में आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 24,095 संक्रमितों में से अब तक 16,257 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,082 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 573 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।  अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,426 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

प्रमुख खबरें

No More Twitter.com: एलन मस्क ने आखिरकार वेबसाइट के लिए X.com डोमेन में परिवर्तन किया

नगर विकास मंत्री AK Sharma ने Lucknow की चटोरी गली में Rajnath Singh के समर्थन में किया जनसंपर्क

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

Bihar Araria Crime | पुलिस लॉकअप में जीजा-साली ने लगाई फांसी, अररिया के ताराबाड़ी थाने में गांव वालों ने लगाई आग