हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के 789 फैसले सफलतापूर्वक लागू किए गए : अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2025

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2024 के बीच कुल 831 फैसले लिए, जिनमें से 789 को सफलतापूर्वक कार्यान्वित कर दिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फैसलों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में यहां मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित की गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक, नेगी ने अधिकारियों को जनता के व्यापक हित में लंबित निर्णयों के कार्यान्वयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। बयान में कहा गया है कि बैठक में जल शक्ति, कृषि, वित्त, बागवानी, कार्मिक और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से जुड़े बाकी लंबित निर्णयों पर भी चर्चा की गई।

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती