Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल जगत ने दी देशवासियों को बधाई, वीरेंद्र सहवाग ने इस खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

By Kusum | Aug 15, 2025

आज 15 अगस्त को पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके चलते हर घर जहां तिरंगा देखने को मिलता है। वहीं देश के क्रिकेटर्स भी इसके जश्न में खोए हुए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, इरफान पठान सहित तमाम खिलाड़ियों ने 15 अगस्त के दिन देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 


वहीं, इरफान पठान ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हमें कड़ी मेहनत से आजादी मिली है और हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें- भावना से, कर्म से और एकता से, जय हिन्द!


इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बहुत ही सुंदर कविता लिख कर पोस्ट की है। जहां उन्होंने लिखा कि, कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !


पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, इस स्वतंत्रता दिवस पर उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिसके कारण हमें आजादी का नायाब तोहफा मिला। हम हर दिन एक उज्जवल और मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रयास करें जिस पर हमारी आने वाली पीढ़ियां हम पर गर्व करें। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिन्द!


वहीं ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने इस खास मौके पर वायलिन बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस दौरान वह वायलिन पर राष्ट्रगान बजा रही हैं। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, हर बार जब मैं भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं, तो मैं मंच पर खड़ा होकर इसे सुनना चाहता हूँ। जय हिंद

प्रमुख खबरें

Delhi University की परीक्षाएं कई केंद्रों पर प्रश्नपत्र देरी से पहुंचने के कारण बाधित हुईं

Noida-Greater Noida और Yamuna Expressway पर अधिकतम गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित

Chhattisgarh के गरियाबंद में 10 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

सत्तारूढ़ और विपक्ष में सौहार्दपूर्ण संबंध महाराष्ट्र की अनूठी परंपरा: Gadkari