गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 804 नये मामले, सात की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 804 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर2,43,459 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वायरस के कारण सात मरीजों ने दम तोड़ दिया है जिससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की तादाद बढ़ कर4,295 हो गयी है। 

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 662 नए मामले, चार और मरीजों की मौत


विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में एक दिन में 999 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त हुये लोगों की संख्या बढ कर2,29,143 हो गयी है। बयान में कहा गया है कि गुजरात में संक्रमण मुक्त होने की दर94.12 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana