मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 808 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 32,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 808 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 32,614 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 876 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में पांच, जबलपुर में दो और इंदौर एवं ग्वालियर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 312 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 181, उज्जैन में 74, सागर में 32, जबलपुर में 29, बुरहानपुर में 24, खंडवा में 19 एवंखरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 156 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि जबलपुर में 125,इंदौर में 120,ग्वालियर में 52 और बड़वानी में 40 नये मामले आये। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मास्क नहीं लगाने पर 100 रुपये जुर्माना, फिल मिलेंगे दो मास्क मुफ्त: भूपेन्द्र सिंह

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 32,614 संक्रमितों में से अब तक 22,969 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,769 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को 698 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,242 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

प्रमुख खबरें

Electoral Bond योजना दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला:कांग्रेस नेता गहलोत का दावा

Prime Minister Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल