24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 80,834 नये मामले, 3,303 मरीजों की मौत

By रेनू तिवारी | Jun 13, 2021

देश में कोविड-19 के एक दिन में 80,834 मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,94,39,989 हुए और 3,303 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 3,70,384 हुई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,26,159 हुई।

 80,834 ताजा कोविड -19 मामलों के साथ 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम दैनिक वृद्धि दर्ज की गई। भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,70,384 हो गई है। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (1,966) से हुईं, इसके बाद तमिलनाडु में 374 दैनिक मौतें हुईं।

इसे भी पढ़ें: असम में कोविड-19 के 3,463 नये मामले, 42 मरीजों की मौत

 पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक कोविड मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य तमिलनाडु में 15,108 मामले हैं, इसके बाद केरल में 13,832 मामले, महाराष्ट्र में 10,697 मामले, कर्नाटक में 9,785 मामले और आंध्र प्रदेश में 6,952 मामले हैं। इन पांच राज्यों से लगभग 69 प्रतिशत नए कोविड मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 18.69 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के नेत्रृत्व में ही लड़ा जाएगा अगला उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव: दयाशंकर सिंह 

पिछले 24 घंटों में 1,32,062 रोगियों को छुट्टी देने के बाद भारत की वसूली दर अब 95.26 प्रतिशत है, जिससे देश भर में कुल स्वस्थ होने की संख्या 2,80,43,446 हो गई है।

भारत का सक्रिय केसलोएड 10,26,159 है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 54,531 की गिरावट आई है। भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 34,84,239 खुराकें दी हैं, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 25,31,95,048 हो गई है। 

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?