अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 81 नए मामले, संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,239 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मंगलवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,239 हो गए। संक्रमितों मेंबीआरटीएफ के 14 और असम राइफल्स के दो कर्मी भीशामिल हैं। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि नए मामलों में कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 51, तवांग जिले में 12, चांगलांग में नौ, तिराप में चार, पश्चिमी सियांग में दो, लोहित, निचली दिबांग घाटी और ऊपरी सियांग जिले में एक-एक मरीज पाए गए। उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सभी नए मरीज ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में संक्रमित मिले। वहीं, तवांग जिले में संक्रमित पाए गए 12 लोग सीमा सड़क कार्य बल(बीआरएफटी) के जवान हैं। जम्पा ने कहा कि निचली दिबांग घाटी और ऊपरी सियांग जिलों में दो नए मरीज भी बीआरटीएफ कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि चांगलांग जिले में नौ मरीजों में से दो असम राइफल्स के जवान हैं, जबकि बाकी मरीज सरकारी अधिकारी और अन्य नागरिक हैं। जम्पा ने बताया कि तिराप, पश्चिम सियांग और लोहित जिलों में संक्रमित मरीज अन्य राज्यों से आए लोग हैं। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,158 हुई, अभी तक 505 व्यक्ति हो चुके हैं स्वस्थ

राज्य में 662 मरीजों का अभी कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 574 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला 2 अप्रैल को सामने आया था और संक्रमित 16 अप्रैल को स्वस्थ हो गया था। राज्य में दूसरा मामला 24 मई को सामने आया था।

प्रमुख खबरें

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल

Rishikesh के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो लोग Ganga में डूबे, तलाश जारी

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज