आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 81 और मामले, अब तक 1,097 व्यक्ति संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 81 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ रविवार को यहां संक्रमण के कुल 1,097 मामले हो गए। राज्य में एक दिन में अब तक सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं। सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि कोविड-19 के कारण मौत का कोई नया मामला नहीं है जबकि विभिन्न जिलों में 60 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अकेले कृष्णा जिले से संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए जिनमें सर्वाधिक विजयवाड़ा शहर में हैं। इस जिले में अब तक कुल 177 मामले आए हैं हालांकि कुरनूल और गुंटूर जिलों में इससे अधिक मामले हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 26,496 हुई, अब तक 824 लोगों की मौत 

कुरनूल में चार नए मामलों के साथ कुल 279 मामले हैं और गुंटूर में तीन नए रोगी सामने आने के बाद कुल रोगियों की संख्या 214 हो गई है। पश्चिमी गोदावरी जिले में 12 नए मामले सामने आने से यहां रोगियों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

इसे भी देखें : 16 May तक बढ़ सकता है Lockdown, Yogi देंगे 15 लाख श्रमिकों को रोजगार 

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े