अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 84 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 15,244 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को 84 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,244 हो गई। नए मरीजों में सात स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 22 मामले राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए हैं। डॉ. जाम्पा ने बताया कि नए मरीजों में असम राइफल्स का एक जवान और सात स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 13 मरीजों को छोड़ कर बाकी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। अधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को 108 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। अरुणाचल प्रदेश में अभी 1,621 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 13,580 मरीज ठीक हो चुके हैं। डॉ जाम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक 3,27,812 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 1,989 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA