मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 843 नए मामले, 18 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 843 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 40,734 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,033 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में छह, इंदौर में तीन, जबलपुर एवं सिवनी में दो-दो और ग्वालियर, खरगोन, सीहोर, होशंगाबाद एवं सिंगरौली में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 336 मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 226, उज्जैन में 75,सागर में 37, जबलपुर में 40, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20 एवं खरगोन में 19 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 176 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 100, ग्वालियर में 89, जबलपुर में 71, मुरैना में 54, विदिशा में 28 एवं दमोह में 27 नये मामले आये। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश और मणिपुर मिलकर हस्तशिल्प और हथकरघा के विकास के लिए करेंगे काम

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 40,734 संक्रमितों में से अब तक 30,596 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,105 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 922 रोगियों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी कुल 3,194 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल