नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले, गाजियाबाद में 101 मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2020

नोएडा/ गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए। वहीं, गाजियाबाद में संक्रमण के 101 नए मामलों के साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,541 तक पहुंच गई। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही जनपद में अब तक 4,637 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की संक्रमण की वजह से अब तक जनपद गौतम बुद्ध नगर में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 81 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिसके साथ ही 3,700 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: यूपी के शॉपिंग मॉल्स में अब मिलेगी विदेशी शराब! होंगी ये शर्तें

फिलहाल 897 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में कोविड-19 के 96 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। संक्रमणमुक्त होने के बाद अब तक 3,564 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में फिलहाल 913 मरीज उपचाराधीन हैं। गाजियाबाद में अब तक इस घातक वायरस के कारण 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi