कर्नाटक में कोरोना वायरस के 8,655 नए मामले, 86 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,655 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कारण 86 मरीजों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 5,57,212 हो गए हैं, वहीं मृतक संख्या 8417 पहुंच गई है। विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 5644 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब तक कुल 45,18,923 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, जिनसें से 59,919 नमूनों की जांच शुक्रवार को ही की गई है। नए मामलों में से 4080 मरीज बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 4,50,302 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उसमें बताया गया है कि राज्य में 98,474 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 97,651 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं और स्थिर हैं जबकि 823 मरीज आईसीयू में हैं।

प्रमुख खबरें

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान