पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 9 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत: महापौर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2021

नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के नौ कर्मचारियों की अब तक कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें से छह कर्मचारियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी है। ईडीएमसी के महापौर निर्मल जैन ने सोमवार को यह जानकारी दी। महापौर के रूप में अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर परसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित जैन ने समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद जताते हुए कहा, ‘‘हमने कोविड-19 के मामलों को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से काम किया है।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी तृणमूल नेता के घर गए, अटकलबाजी शुरू

यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि इस महामारी के कारण ईडीएमसी के नौ कर्मचारियों की जान चली गई। छह लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गयी है।’’ जैन ने कहा कि पीएम केयर्स फंड की मदद से स्वामी दयानंद अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र लगाया जा रहा है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि 16 जूनकोदिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिए चुनाव होने वाले हैं, जिसमें नये महापौर चुने जाएंगे।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान