अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 9 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2021

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 55,269 हो गए हैं। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यहां बताया कि अभी तक कुल 54,952 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें से पांच लोग शनिवार को संक्रमण मुक्त हुए। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 99.43 प्रतिशत है जबकि उपचाराधीन मरीजों की दर 0.07 प्रतिशत है। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 280 पर बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्य में अब कोविड-19 के 37 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में मजबूत नेतृत्व होता, तो भारत को 1962 में चीन के खिलाफ हार का सामना नहीं करना पड़ता, राज्यपाल का बयान

इनमें सबसे अधिक 11 मरीज तवांग जिले में हैं। इसके बाद पश्चिम कामेंग और कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में नौ-नौ मरीज और अपर सियांग में तीन मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के लिए 11,97,965 नमूनों की जांच की गयी है। संक्रमणा दर 3.73 प्रतिशत है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 14,06,720 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है।

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi