भूषण पावर एंड स्टील के लिए JSW की बोली को 90% ऋणदाताओं का समर्थन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2018

नयी दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबी भूषण पावर एंड स्टील के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील की 19,700 करोड़ रुपये की बोली को कंपनी (भूषण पावर एंड स्टील) के करीब 90 प्रतिशत ऋणदाताओं का समर्थन मिल गया है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। जेएसडब्ल्यू स्टील के अलावा टाटा स्टील और लिबर्टी हाउस ने इस्पात कंपनी की दबाव वाली संपत्तियों के लिए बोली लगाई है। एक सूत्र ने कहा कि इन कंपनियों की पेशकश पर मतदान सोमवार को शुरू हुआ और यह बुधवार को संपन्न हुआ।

सूत्र ने कहा कि मंगलवार तक जेएसडब्ल्यू स्टील की पेशकश पर ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के 66 प्रतिशत सदस्यों ने अपना समर्थन दिया था। सूत्र ने बताया कि जेएसडब्ल्यू की बोली को 88 से 90 प्रतिशत ऋणदाताओं का समर्थन मिला है। सीओसी इस मतदान के नतीजे अगले सप्ताह घोषित करेगी। भूषण स्टील एंड पावर उन 12 गैर निष्पादित खातों में से है जिन्हें रिजर्व बैंक ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेजा है। भूषण स्टील एंड पावर पर अपने ऋणदाताओं का 45,000 करोड़ रुपये का बकाया है। 

 

प्रमुख खबरें

JEE 2024 Results Announced: B.TECH की कौन-सी स्ट्रीम है आपके लिए बेहतरीन? एक्सपर्ट ने बताए ये 7 तरीके

ब्राजील के होटल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत

Mayank Yadav ने नेट में गेंदबाजी शुरू की, पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने के करीब

केंद्र ने छह देशों को 99,150 टन प्याज निर्यात की अनुमति दी