दिल्ली में 15-18 आयुवर्ग के 90 प्रतिशत किशोरों को टीके की पहली खुराक मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 15-18 आयुवर्ग के 90 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी से शुरू हुआ था। आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गयी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक में पेश किए गए आंकडों के अनुसार 24 फरवरी तक इस आयुवर्ग के 54 प्रतिशत लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने संस्कृत भारती के क्षेत्रीय सम्मेलन को वर्चुअली सम्बोधित किया

इसके अनुसार 9.13 लाख किशोरों को टीके की पहली खुराक और इनमें से 5.44 लाख लोगों की टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। आंकडों के अनुसार इस आयु वर्ग में टीकाकरण दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में सबसे अधिक रहा है, जिसमें 1,22,717किशोरों ने पहली खुराक प्राप्त की है, इसके बाद उत्तर-पश्चिम में 1,17,560 और पश्चिम में 93,251 किशोरों को टीके की खुराक दी गयी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की