नोएडा में कोरोना के 91 नए केस, एक मरीज की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2020

नोएडा। नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के 91 नए मामले आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 86 हो गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तक 91 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

इसे भी पढ़ें: किसान संगठन सरकार के प्रस्तावों पर विचार करें, हम आगे बातचीत के लिये तैयार हैं: नरेंद्र तोमर

पिछले 24 घंटे के दौरान 111 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। जबकि, शहर के विभिन्न अस्पतालों में 829 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक 23,265 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है। संक्रमण के नए मामलों के साथ अब संक्रमितों की कुल संख्या 24,180 हो गयी है।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया