लद्दाख में कोरोना के 93 नए मामले, एक और मरीज की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2020

लेह। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में 93 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,534 हो गई है। इसके अलावा कोविड-19 से एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 66 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: लद्दाख गतिरोध पर बोले शाह, हमारी एक इंच जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता

अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 74 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 933 रह गई है। लेह जिले में 766 और करगिल जिले में 167 लोग अब भी संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को लेह में एक और रोगी की मौत हो गई, जिसके बाद इस जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। वहीं करगिल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास