दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले, एक और व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये जो गत नौ महीनों में सबसे कम है। शहर में संक्रमण की दर कम होकर 0.17 प्रतिशत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,894 पर पहुंच गई। दिल्ली में 27 जनवरी को कोरोना वायरस के 96 मामले दर्ज किये गये थे जो नौ महीनों में सबसे कम थे और उस महीने पहली बार वायरस के प्रतिदिन मामलों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई थी। लगभग नौ महीनों के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में नौ फरवरी को कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि शहर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 6,37,181 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण की दर कम होकर 0.17 प्रतिशत हो गई है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,036 है जबकि पिछले दिन यह संख्या 1,031 थी और इसमें मामूली वृद्धि हुई है।

प्रमुख खबरें

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी