Jamshedpur में 25 वर्षीय एक युवक की उसके दोस्त ने की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2024

झारखंड के जमशेदपुर में झगड़े के बाद 25 वर्षीय एक युवक की उसके दोस्त ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात कैरेज कॉलोनी मैदान के समीप उस वक्त हुई जब शुभम कुमार और उसके तीन दोस्त शराब पी रहे थे। बर्मामाइन्स थाने के प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि शुभम के एक दोस्त ने बंदूक निकाली और उसपर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि उनके बीच झगड़ा क्यों हुआ था, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुबे ने बताया कि उसके दोस्तों की तलाश जारी है।

प्रमुख खबरें

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी