By अंकित सिंह | Sep 12, 2020
छठ पूजा के अवसर पर बिहार वासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को बिहार में दरभंगा पहुंचे उन्होंने दरभंगा हवाई अड्डे के विकास कार्यों की समीक्षा की और खुद ही इस बारे में जानकारी साझा किया। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों की पूरी टीम के साथ एयरपोर्ट के मास्टर प्लान की जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि मिथिलांचल के भाइयों और बहनों को मेरा सादर प्रणाम। आज दरभंगा में सांसद गोपाल जी और अन्य पदाधिकारियों के साथ दरभंगा हवाई अड्डे के निर्माण की समीक्षा करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है।
उन्होंने आगे लिखा कि माननीय पीएम की 'हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक' के विजन को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जहां दरभंगा में जमीन पर काम जोरों पर है, वहीं अन्य प्रक्रियाएं भी आगे बढ़ रही हैं। आज दरभंगा हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट द्वारा फ्लाइट कैलिब्रेशन का कार्य भी सम्पादित हुआ। अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में वहां लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरदीप सिंह पुरी का आज बिहार दौरा था। जाहिर सी बात है कि दरभंगा एयरपोर्ट के जरिए मिथिला क्षेत्र को भाजपा साधने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि कई सालों से दरभंगा में एयरपोर्ट की मांग हो रही थी। मोदी सरकार ने ही दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर कामकाज शुरू करवाया।