गुजरात में इमारत ढहा ने की घटना में एक शव बरामद, चार लोगों को निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2018

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर की एक सरकारी कॉलोनी में बारिश से दो इमारतें ढहने के बाद मलबे से एक शव निकाला गया। ओढव इलाके में स्थित चार मंजिला इमारतें कल रात ढह गईं। इमारतों के मलबे से चार लोगों को बचाया गया जहां कुछ के मलबे में फंसे होने की आशंका थी।अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट ने आज कहा, ‘‘बचाव अभियान के 12 घंटे बाद हमने मलबे से एक शव निकाला। मलबे से निकाले गए चार लोगों को चोटें आई हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

करीब 20 साल पुरानी इमारतों में कई परिवार रह रहे थे लेकिन उनमें से ज्यादातर ने शनिवार को स्थान खाली कर दिया था क्योंकि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के अधिकारियों ने इमारत की जर्जर हालत को देखते हुए ऐसा करने के लिए कहा था। भट्ट ने कहा, ‘‘हमने सभी परिवारों से संपर्क किया और कोई भी लापता नहीं है। इसलिए किसी और के मलबे में फंसे होने की संभावना नहीं है। मलबा हटाया जा रहा है।’’ सरकार की एक आवासीय योजना के तहत करीब दो दशक पहले बनीं ये इमारतें शहर में बारिश के बाद कल रात आठ बजे ढह गईं। इसमें पांच लोग फंसे हुए थे जो एएमसी की चेतावनी के बावजूद वहां रह रहे थे।

 

एएमसी आयुक्त विजय नेहरा ने कहा कि अधिकारियों ने पहले इमारत का दौरा किया था और उसमें रहने वाले निवासियों को स्थान छोड़ने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों इमारतों में करीब 300 लोग रह रहे थे। हमारी चेतावनी के बाद ज्यादातर लोगों ने अपना घर खाली कर दिया लेकिन कुछ लोग कल शाम को वहां लौट आए।’’ इमारतें गिरने के बाद दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बचाव अभियान चलाया।।गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, शहर मेयर बैजल पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गत रात घटनास्थल का मुआयना किया।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA