शाहिद कपूर के साथ शादी करने से चंद मिनटों पहले मीरा राजपूत कर रही थी ये काम, सामने आयी तस्वीर

By रेनू तिवारी | Jul 20, 2020

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने 7 जुलाई को 5 साल पहले मीरा राजपूत से शादी की थी। उस समय मीरा राजपूत केवल 20 साल की थी लेकिन शाहिद को मीरा पसंद थी इस लिए दोनों के प्यार में उम्र की अहमियत अपने आप कम हो गयी। मीरा और शाहिद कपूर बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं। शाहिद-मीरा के दो बच्चे हैं। मीरा फिल्में नहीं करती लेकिन वह कई विज्ञापनों में दिखायी देती रहती हैं। मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अगर आप मीरा की प्रोफाइल देखेंगे तो शाहिद के साथ उनकी तमाम रोमांटिकक तस्वीरें देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: बाहुबली के साथ नजर आएंगी पद्मावती! नाग अश्विन ने अनाउंस की मेगा बजट फिल्‍म

हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने बाताया है कि वह शाहिद कपूर के साथ शादी करने से चंद मिनटों पहले क्या कर रही थी। तस्वीर में देखा जा सकता है कि मीरा राजपूत पंजाबी शादी के जोड़े में है यह वहीं जोड़ा था जिसे पहनन कर मीरा ने शाहिद के साथ सात फेरे लिए थे। मीरा राजपूत शादी से पहले अपने पैरो की थकान उतार रही थी। तस्वीर में पैरों की मसाज करने वाली मशीन पर मीरा को बैठा देखा जा सकता हैं।  मीरा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जब आप जिंदगी का सबसे बड़ा कदम उठाने जा रहे हों तो उससे पहले एक मसाज लेना याद रखें'।

 कहने के लिए शाहिद और मीरा की शादी अरेंज मेरिज हैं लेकिन ये शादी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं हैं। शाहिद और मीरा को उनके माता-पिता ने मिलवाया और उसके बाद जो कुछ हुआ वो मीरा और शाहिद ने ही तय किया। दोनों की पहली मुलाकात किसी किसी कहानी से कम नहीं थी। पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के फार्म हाउस पर हुई थी। शादी से पहले शाहिद को जब यह पता चला कि मीरा राजपूत उनसे 14 साल छोटी हैं। शादी के समय मीरा राजपूत की उम्र केवल 20 साल थी। शादिह इस बात को लेकर काफी चिंता में थे। 

शाहिद कपूर ने एक खास बातचीत मे बताया मीरा राजपूत के बारे में बात करते हुए अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। शाहिद ने कहा कि शादी के पांच साल बाद भी मैं अभी भी उसके साथ प्यार में पड़ रहा हूँ ... ये प्यार उसके लिए हर रोज बढ़ जाता हैं। पहली बार जब हम मिले, हमने सात घंटे तक बात की। हम दिल्ली में एक मित्र के फार्महाउस पर थे। हम बाहर टहलने गए थे और सूरज उसके पीछे था। मुझे एहसास हुआ कि उसकी आँखों पर सूरज की रोशनी पड़ रही है। मीरा की आंखों में हेज़ल टिंग था। उसे देख कर मुझे लगा मुझे इससे शादी करनी चाहिए। मैं ये सोच रहा थी कि मैं इस लड़की से शादी कर सकता हूं लेकिन बार बार मेरे दिमाग मे ये सवाल आ रहा था कि ये बस 20 साल की है।

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना