Delhi Building Fire | उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में इमारत में आग लगी, एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

By रेनू तिवारी | Jan 06, 2026

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के आवासीय परिसर की एक इमारत में सोमवार देर रात आग लगने से एक दंपति और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर ने फ्रांस में आईईए के कार्यकारी निदेशक से मुलाकात की

उन्होंने बताया कि डीएमआरसी के क्वार्टर परिसर की एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 39 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

पूर्वी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से आग लगी, तीन दमकलकर्मी घायल  

वहीं दूसरी ओर 4 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में रविवार को एक एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है; हालांकि, आग बुझाने के अभियान के दौरान दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के तीन कर्मी घायल हो गए। इलाके के एक मकान में आग लगने की सूचना अपराह्न करीब एक बजे मिली। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि एक एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद इमारत की चौथी मंजिल पर आग लग गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने तुरंत दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं।

इसे भी पढ़ें: '4 बच्चों' पर सियासी बवाल! BJP की Navneet Rana को Asaduddin Owaisi का जवाब- 'मेरे 6 हैं, आपको किसने रोका?'

हालांकि, अपराह्न करीब 1:50 बजे स्टेशन के अधिकारी ने सूचना दी कि आग बुझाने के दौरान एक और एलपीजी विस्फोट हुआ, जिसमें दमकल कर्मियों को चोटें आईं।’’ डीएफएस के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न करीब 2.05 बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलपीजी सिलेंडर विस्फोट का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

प्रमुख खबरें

International Airports पर वायु यातायात नियंत्रकों की पृष्ठभूमि की बातचीत भी रिकॉर्ड हो : AAIB

लोग ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में बढ़ चढकर हिस्सा लें : Amit Shah

Delhi Cold Wave | दिल्ली में सर्दी का सितम! 4.6 डिग्री के साथ सीजन की सबसे ठंडी सुबह, बारिश ने बढ़ानी ठिठुरन

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे टूटकर 89.97 प्रति डॉलर पर