घरेलू सहायक बन घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोरों का सरगना प्रेमिका के जरिए पकड़ा गया

By रेनू तिवारी | May 20, 2025

दिल्ली में काफी समय से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही था। घर में हाछ साफ करने का बाद चोर भाग जाते और जांच में पता चलता कि कुछ ही समय पहले घर में नौकर रखा गया था। कई समानताओं वाले केस सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी।दिल्ली पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो जाली आधार कार्ड, चोरी के फोन और फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर घरेलू सहायकों के रूप में घरों में प्रवेश करते थे।

इसे भी पढ़ें: महादेव के सुरनकोट मंदिर पर हमला किसने किया था? दो साल बाद SIA ने बतायी हमले के पीछे की कहानी, दाखिल किया आरोपपत्र

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसने फर्जी पहचान पत्र के आधार पर उत्तरी दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव स्थित एक आवास में घरेलू सहायक के रूप में प्रवेश किया और 26 अप्रैल को घर में चोरी के बाद गायब हो गया।

पुलिस ने बताया कि सूरज का उसकी प्रेमिका के जरिए कानपुर में होने का पता लगा और कानपुर देहात में खेतों में करीब 1.5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान करण, सूरज के रिश्ते के भाई सौरव व प्रमोद कुमार सोनी तथा पवन साहू के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, करण चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भागने में मदद करने के लिए स्कूटी पर बाहर इंतजार करता था, जबकि सौरव ने ऑनलाइन टूल का उपयोग करके जाली आधार कार्ड बनाने में मदद की और सोनी और पवन साहू ने चोरी के गहने खरीदे।

इसे भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह की बढ़ी मुश्किलें, मध्य प्रदेश पुलिस ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी की जांच के लिए SIT गठित की

सोनी का आपराधिक इतिहास है और अयोध्या में उसके खिलाफ एक मंदिर में चोरी को लेकर पूर्व में मामला दर्ज हुआ था। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने कहा कि आरोपियों ने ‘डिजिटल ट्रेसबिलिटी’ से बचने के लिए चोरी किए गए फोन और सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया और अपराध के तुरंत बाद उन्हें बंद कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सूरज पर मोती नगर में 2024 में हथियार के बल पर हुई लूट में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि अन्य साथियों की पहचान करने तथा चोरी का और सामान बरामद करने के लिए आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी