By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2024
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में शनिवार रात एक मकान में भीषण आग लगने के बाद दमकलकर्मियों ने वहां फंसे तीन लोगों को बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें देर रात एक बजकर 57 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि आग मकान की पहली मंजिल पर लगी थी औरदमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमें पता चला कि कुछ लोग मकान के अंदर फंसे हुए हैं। हमारी टीम ने तीन लोगों को बचा लिया है। बचाए गए लोगों में दो वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें से एक दिव्यांग है।”
उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों को मामूली रूप से जलने की वजह से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, “पुलिस को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।