जिहादियों के ठिकाने पर सीरियाई हमले में बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2019

कफ्र हलाब (सीरिया)। सीरिया के उत्तर-पश्चिम में जिहादियों के गढ़ पर सीरियाई शासन के हमलों में नौ बच्चों सहित कम से कम 21 नागरिक मारे गये हैं। सीरिया ने पिछले महीने जिहादियों के इस गढ़ पर बमबारी तेज कर दी है। एक पर्यवेक्षक ने यह जानकारी दी।दमिश्क और इसके रूसी सहयोगी ने जिहादी बहुल इदबिल प्रांत और पड़ोसी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों पर दो दिनों से बमबारी तेज की है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप सैनिकों को ‘मेमोरियल डे’ भाषण देने के बाद खत्म करेंगे जापान दौरा

ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार रविवार और सोमवार को क्षेत्र में बमबारी में कुल 31 नागरिक मारे गए हैं।

पर्यवेक्षक के मुताबिक, अलेप्पो प्रांत के पश्चिमी छोर पर कफ्र हलाब के गांव में एक व्यस्त सड़क पर मंगलवार को हमले हुए जिसमें कम से कम नौ नागरिकों की मौत हो गई। एक छायाकार ने बताया कि सड़क में छत-विक्षत शव पड़े हुए हैं और कई दुकानें ध्वस्त हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें: इराक ने की अमेरिका और ईरान के बीच मध्यस्थता की पेशकश

प्रमुख खबरें

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित