4,850 करोड़ का लोन, 72 हैवी व्हीकल, सबसे भरोसेमंद दोस्त मालदीव को भारत से क्या-क्या मिला?

By अभिनय आकाश | Jul 25, 2025

ब्रिटेन से अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे देश की यात्रा पर पहुंचे जिसके साथ भारत के संबंध बीते कुछ वर्षों में बेहद संतोषजनक नहीं रहे हैं। साल 2023 में मालदीव में एक इंडिया आउट कैंपेन शुरू हुआ था। इसका मकसद भारत को मालदीव की आतंरिक राजनीति से बाहर रखना था। मोहम्मद मुइज्जूका रवैया चीन के प्रति सॉफ्ट और भारत के प्रति थोड़ा सख्त रहा। लेकिन पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान खुद रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर आना और फिर स्वतंत्रता दिवस का मेहमान बनाकर गार्ड ऑफ ऑनर दिलाना अपने आप में बहुत कुछ कहता है। प्रधानमंत्री का दो दिनों का मालदीव का दौरा है और वो तीसरी दफा माले की यात्रा पर हैं। वैसे मुइज्जू के कार्यकाल के दौरान किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा है। इसलिए दोनों देशों के लिए इस यात्रा के बेहद अहम मायने हैं। 

इसे भी पढ़ें: Modi Meets Muizzu: मालदीव पहुंच पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू संग की बैठक, रिश्तों को मिलेगा नया आयाम

भारत से मालदीव को क्या क्या मिला

भारत ने प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा के दौरान नए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत मालदीव को 4,850 करोड़ की लोन सहायता प्रदान किया है। भारत सरकार ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय को 72 भारी वाहन उपलब्ध कराए। राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति और ‘महासागर’ दृष्टिकोण में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है और भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद दोस्त होने पर भी गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि हमने मालदीव को 56.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कहा कि भारत मालदीव को उसकी रक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करने में हमेशा सहयोग देगा। 

प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले सभी भारत वासियों की ओर से मैं राष्ट्रपति और मालदीव के लोगों को स्वतंत्रता के 60 वर्षों की ऐतिहासिक वर्षगांठ पर हार्दिक शुभखामनाएं देता हूं। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए मैं राष्ट्रपति का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस साल भारत और मालदीव अपने राजनयिक संबंधों की भी 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमारी संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी है... आज जारी किया गया डाक टिकट दर्शाता है कि हम केवल पड़ोसी नहीं हैं, सहयात्री भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग आपसी विश्वास का परिचायक है। रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है इस विश्वास की मजबूत इमारत है, हमारी मजबूत साझेदारी का प्रतीक है... हमारी साझेदारी अब मौसम विज्ञान में भी होगी। मौसम चाहे जैसा हो हमारी मित्रता सदैव उज्ज्वल और स्पष्ट रहेगी...हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा लक्ष्य है। हमारी आर्थिक साझेदारी को गति देने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। आपसी निवेश को गति देने के लिए हम शीघ्र ही द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे, मुक्त व्यापार समझौते पर भी बातचीत शुरू हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: Chaiwala Meets Chaiwala: जब चायवाले के पास ब्रिटिश PM स्टार्मर को लेकर पहुंच गए मोदी, Video हुआ वायरल

4000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स मालदीव में कई परिवारों का नया आशियाना 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य कागजी काम से समृद्धि तक है। पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान हमने व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी का विजन साझा किया था, अब यह हकीकत बन रहा है और उसी का परिणाम है कि हमारे संबंध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं... भारत के सहयोग से बनाए गए 4000 सोशल हाउसिंग यूनिट्स अब मालदीव में कई परिवारों का नया आशियाना होंगे... जल्द ही फेरिस सिस्टम की शुरूआत से अलग-अलग द्वीपों के बीच आवागमन और आसान होगा। 

प्रमुख खबरें

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

भारतीय रेलवे की पहल, वंदे भारत ट्रेनों में परोसा जा रहा क्षेत्रीय व्यंजन, यात्रियों के अनुभव हो रहा बेहतर