रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, रनवे से टकराया पिछला हिस्सा

By अभिनय आकाश | Dec 13, 2025

भुवनेश्वर से रांची जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट शुक्रवार (12 दिसंबर) को रांची हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से टकरा गई, जिससे केबिन में जोरदार झटका लगा, लेकिन लगभग 70 यात्रियों में से किसी को भी चोट नहीं आई। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ, जब विमान सामान्य मौसम में रनवे पर उतर रहा था। रांची हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। उन्होंने कहा, "यात्रियों को अचानक झटका लगा, लेकिन सभी सुरक्षित और आहत रहे। उन्होंने ग्राउंड क्रू की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की।

इसे भी पढ़ें: IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज

विमान को उड़ान भरने से रोका गया, उड़ानें बाधित हुईं

घटना के बाद, विमान को तकनीकी रूप से उड़ान के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया गया और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के दिशानिर्देशों के तहत मानक प्रक्रिया के अनुसार गहन रखरखाव जांच के लिए रोक दिया गया। इसके चलते भुवनेश्वर लौटने वाली उसकी निर्धारित उड़ान रद्द कर दी गई। यात्रियों को विभिन्न प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ा: कुछ ने अपनी यात्रा पूरी तरह रद्द कर दी, कुछ ने बाद की उड़ानों के लिए पुनर्निर्धारण किया, और कुछ को सड़क मार्ग से भुवनेश्वर ले जाया गया, जो लगभग 400 किलोमीटर की 8 घंटे की यात्रा थी। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने असुविधा को कम करने के लिए जलपान और वैकल्पिक व्यवस्था सहित सहायता प्रदान की।

इसे भी पढ़ें: Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

सभी यात्री सुरक्षित

किसी को चोट नहीं आई, जो आधुनिक विमान डिजाइन और सीटबेल्ट प्रोटोकॉल की मजबूती को दर्शाता है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा इसकी जांच किए जाने की संभावना है, क्योंकि विमान के पिछले हिस्से से टकराने की घटनाओं की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर देनी होती है और यदि ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती हैं तो पूरे बेड़े की समीक्षा की जा सकती है। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को पहले भी इसी तरह की कठिन लैंडिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसका सुरक्षा रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

प्रमुख खबरें

केरल में एलडीएफ को झटका: निकाय चुनाव परिणामों पर CM विजयन बोले- करेंगे कारणों का विश्लेषण

गुलाब की पंखुड़ी और दूध देगा गजब का निखार, जानिए Face Pack बनाने का तरीका

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...