टोंक में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके पांच साल के बच्चे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2021

कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के टोंक जिले में शुक्रवार को नगर फोर्ट इलाके में एक तेज रफ्तार ‘स्पोर्टस यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) की स्कूल बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में 30 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके पांच साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर ‘‘शर्मनाक राजनीति’’ का लगाया आरोप

उन्होंने बताया कि हादसे में महेंद्र नागर और उनके बेटे पीयूष की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि अंशुल (सात), विनोद (आठ), अभिषेक (12) और शिवम का बूंदी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। नागर मानपुरा गांव के रहनेवाले थे, जो कि बूंदी जिले के करवार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

इसे भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, नए रूप में दिखेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के लिए 13 अक्टूबर को लॉन्च होगी जर्सी

स्थानीय थाना प्रभारी बृजराज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि एसयूवी चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा