Delhi : Dwarka Metro Station के पास पेड़ से फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से फंदा लगा कर 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान भरत विहार निवासी रमेश के रूप में हुई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष को शनिवार को कॉल प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि एक शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। 


पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराध टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और वहां की तस्वीर खींची।’’ उन्होंने बताया कि रमेश इलाके में खाद्य पदार्थ बेचता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

भारतीय रेलवे की पहल, वंदे भारत ट्रेनों में परोसा जा रहा क्षेत्रीय व्यंजन, यात्रियों के अनुभव हो रहा बेहतर

India Oman Trade: 10 अरब डॉलर का कारोबार, ओमान के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट, जानिए भारत को क्या-क्या लाभ मिलेगा

Uttarakhand: कैंची धाम के पास सड़क हादसा, बैरियर तोड़ते हुए 200 फीट नीचे गिरी कार