By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2024
महाराष्ट्र के लातूर जिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति का पिछले 12 वर्षों से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज चल रहा था।
उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार अपराह्न एमआईडीसी क्षेत्र के वाल्मिकी नगर में हुई। अधिकारी ने बताया कि पूनमचंद्र कंदाले (40) ने अपनी मां प्रभावती कंदाले (69) को उस समय सिर पर छड़ी से मारा जब वह खाना लेकर उसके कमरे में गई थी। छड़ी के हमले से गंभीर रूप से घायल प्रभावती की मौत हो गयी।
सहायक निरीक्षक शिवाजी देवकाते ने कहा कि पूनमचंद्र मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है और 2011 से उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चिकित्सकीय सलाह पर आरोपी को अस्पताल में रखा है और अदालत को इस बारे में सूचित किया है।