पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला, कुल संक्रमितों की संख्या 2,029 हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,029 तक पहुंच गई है। एक बुलेटिन में बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल का एक कर्मी लुधियाना में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। बुलेटिन के अनुसार 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 1,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी 143 लोगों का उपचार चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 39 हुई, संक्रमण के कुल मामले 2,028

यहां संक्रमण के सबसे ज्यादा 312 मामले अमृतसर में सामने आए हैं। इसके बाद जालंधर में 210, लुधियाना में 172, तरन तारन में155, गुरदासपुर में 129, एसबीएस नगर में 105, पटियाला में 104, मोहाली और होशियारपुर में 102-102, संगरूर में 88, मुक्तसर में 65, फरीदकोट में 61, रूपनगर में 60, मोगा में 59, फतेहगढ़ साहिब में 57, फजिल्का और फिरोजपुर में 44-44, बठिंडा में 41, कपूरथला में 34, मनसा में 32, पठानकोट में 31 और बरनाला में 22 मामले सामने आए हैं। पंजाब में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। एक मरीज की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है। राज्य में अब तक 62,399 नमूने जांच के लिए लिए गए हैं जिनमें से 55,777 की रिपोर्ट नकारात्मक आई है और 4,593 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA