ISIS की मदद करने की कोशिश करते हुए अमेरिका में एक पाकिस्तानी डॉक्टर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2020

 वाशिंगटन। आईएसआईएस की मदद करने की कथित कोशिश करने और अमेरिका में आतंकवादी हमले करने की इच्छा व्यक्त करने के मामले में एक पाकिस्तानी चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: नेपाल सीमा के समीप तिब्बत में 5.9 तीव्रता का भूकंप

 मिनेसोटा जिला अटॉर्नी एरिका मैक्डोनल्ड और राष्ट्रीय सुरक्षा के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने कहा कि मोहम्मद मसूद (28) ने आईएसआईएस के प्रति वफादारी का संकल्प लेने समेत जनवरी और मार्च के बीच कई बयान दिए और आतंकवादी समूह के लिए लड़ने की खातिर सीरिया जाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि मसूद ने अमेरिका में ‘‘अकेले हमलावर द्वारा’’ (लोन वोल्फ) आतंकवादी हमले करने की भी मंशा जताई।

इसे भी पढ़ें: जानिए कोरोना वायरस से दुनियाभर में कितने लोगों की हुई मौत

 उसे मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया और मिनियापोलिया की एक अदालत ने उसे हिरासत में लेने के लिए 24 मार्च से शुरू होने वाली आधिकारिक सुनवाई तक हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया है। मसूद पाकिस्तान का एक लाइसेंसधारी चिकित्सक है और वह एच1 बी वीजा के तहत मिनीसोटा में एक चिकित्सकीय क्लीनिक के लिए अनुसंधान समन्वयक के तौर पर भी काम कर चुका है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से मची अफरा तफरी, सिख को सुपरमार्केट से धक्का दे कर किया बाहर

 शिकायत के अनुसार, मसूद ने जॉर्डन जाने के लिए शिकागो से विमान का टिकटलिया था जहां से वह सीरिया जाने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण जॉर्डन ने अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं जिसके कारण उसे अपनी योजना बदलनी पड़ी। शिकायत के अनुसार इसके बाद उसने मिनियापोलिस से लॉस एंजिलिस जाने की योजना बनाई, जहां वहां एक ऐसे व्यक्ति से मिलने वाला था जो एक कार्गो जहाज के जरिए उसे सीरिया ले जाने में मदद करने वाला था।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू