प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला रिपोर्टर पूछ रही थी सवाल, तभी पाकिस्तानी जनरल ने मारी आंख, मचा भयंकर बवाल

By अभिनय आकाश | Dec 10, 2025

पाकिस्तान से एक ऐसा नया वीडियो सामने आया है जिसने मुनीर सेना की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैपाकिस्तान आर्मी ने महिला रिपोर्टर के साथ वो गंदा काम किया है जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त तहलका मच गया हैपाकिस्तान के इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस यानी कि आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी इस पूरे बवाल की असली जड़ है। पाकिस्तानी वर्दी पहने चौधरी सबके सामने एक महिला रिपोर्टर के साथ सरेआम वो काम कर देता है कि पूरी पाकिस्तानी सेना की थूथू हो जाती है। दरअसल प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक महिला पत्रकार अबसा कोमान ने अहमद शरीफ चौधरी से पूछा था कि इमरान खान पर लगाए जा रहे आरोप जैसे कि राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा, एंटी स्टेट और दिल्ली के इशारों पर काम करना पहले के आरोपों से कैसे अलग है और क्या आगे कोई नई कारवाई की उम्मीद है?

इसे भी पढ़ें: 2 मुस्लिम देशों में महायुद्ध की आहट! आर्टिलरी के साथ यमन बॉर्डर पर बढ़ी सऊदी फौज, UAE ने भी निकाले हथियार

इस पर चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि एक चौथा पॉइंट जोड़ ले वो इमरान खान एक ज़हनी मरीज भी है। यह कहते हुए उन्होंने मुस्कुराकर पत्रकार को आंख मार दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई। लोगों ने सवाल उठाया कि एक वर्दी धारी अधिकारी सार्वजनिक मंच पर ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है? एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह सब कैमरे के सामने हो रहा है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने यह कहा कि यह देश मजाक बन चुका है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में इमरान खान को लेकर हो गया कौन सा नया बवाल, जेल के बाहर धरने पर बैठीं तीनों बहने

बता दें कि पाकिस्तान में महिलाओं की हालत कितने बद से बदतर है, यह तो समय-समय पर आती रिपोर्ट्स में खुलासा होता ही रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 यानी कि 11 महीनों में 6540 ऐसी घटनाएं पाकिस्तान की महिलाओं के साथ दर्ज की गई है जिसमें कई तरह के उत्पीड़न शामिल हैं। रिपोर्ट्स में पता चला कि बलात्कार के 32% मामलों में अपराधी महिलाओं के परिचित ही थे। पाकिस्तानी सेना का काला सच का खुलासा हाल ही में यूएन में भारत ने किया था। भारत ने साफ कहा था कि जो देश अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, सुनियोजित नरसंहार करता है वो केवल गुमराह करने और दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है।

प्रमुख खबरें

पवार परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़! अजीत दादा के निधन पर फूट-फूट कर रोते दिखे युगेंद्र पवार

Health Tips: Health Experts का दावा, डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है दालचीनी, ऐसे करें इस्तेमाल

Budget Session से पहले कांग्रेस MP Imran Masood का सरकार पर हमला, पूछा- देश में क्या बदलाव चाहते हैं?

Nipah Virus Alert: West Bengal में 5 पॉजिटिव केस, चमगादड़ से फैल रही बीमारी के Symptoms ऐसे पहचानें