By अभिनय आकाश | Dec 10, 2025
पाकिस्तान से एक ऐसा नया वीडियो सामने आया है जिसने मुनीर सेना की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। पाकिस्तान आर्मी ने महिला रिपोर्टर के साथ वो गंदा काम किया है जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त तहलका मच गया है। पाकिस्तान के इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस यानी कि आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी इस पूरे बवाल की असली जड़ है। पाकिस्तानी वर्दी पहने चौधरी सबके सामने एक महिला रिपोर्टर के साथ सरेआम वो काम कर देता है कि पूरी पाकिस्तानी सेना की थूथू हो जाती है। दरअसल प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक महिला पत्रकार अबसा कोमान ने अहमद शरीफ चौधरी से पूछा था कि इमरान खान पर लगाए जा रहे आरोप जैसे कि राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा, एंटी स्टेट और दिल्ली के इशारों पर काम करना पहले के आरोपों से कैसे अलग है और क्या आगे कोई नई कारवाई की उम्मीद है?
इस पर चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि एक चौथा पॉइंट जोड़ ले वो इमरान खान एक ज़हनी मरीज भी है। यह कहते हुए उन्होंने मुस्कुराकर पत्रकार को आंख मार दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग शुरू हो गई। लोगों ने सवाल उठाया कि एक वर्दी धारी अधिकारी सार्वजनिक मंच पर ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है? एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह सब कैमरे के सामने हो रहा है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने यह कहा कि यह देश मजाक बन चुका है।
बता दें कि पाकिस्तान में महिलाओं की हालत कितने बद से बदतर है, यह तो समय-समय पर आती रिपोर्ट्स में खुलासा होता ही रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 यानी कि 11 महीनों में 6540 ऐसी घटनाएं पाकिस्तान की महिलाओं के साथ दर्ज की गई है जिसमें कई तरह के उत्पीड़न शामिल हैं। रिपोर्ट्स में पता चला कि बलात्कार के 32% मामलों में अपराधी महिलाओं के परिचित ही थे। पाकिस्तानी सेना का काला सच का खुलासा हाल ही में यूएन में भारत ने किया था। भारत ने साफ कहा था कि जो देश अपने ही लोगों पर बमबारी करता है, सुनियोजित नरसंहार करता है वो केवल गुमराह करने और दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है।