अखंड भारत का संकल्प! राजनाथ सिंह बोले - PoK स्वयं कहेगा, 'मैं भारत हूँ'

By अंकित सिंह | Sep 22, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोरक्को में भारतीय समुदाय को बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारत में विलय के नारे लग रहे हैं और विश्वास व्यक्त किया कि पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए इस क्षेत्र का भारत में विलय बिना किसी आक्रामक कदम के हो जाएगा। इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित करने वाली एएनआई के अनुसार, मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान सिंह ने कहा, "पीओके अपने आप हमारा होगा। पीओके में मांगें उठने लगी हैं, आपने नारे सुने होंगे।"

 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने पूर्वोत्तर को दी 5100 करोड़ की सौगात, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास


रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं पाँच साल पहले कश्मीर घाटी में एक कार्यक्रम में भारतीय सेना को संबोधित कर रहा था। मैंने तब कहा था कि हमें पीओके पर हमला करके कब्ज़ा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, वह वैसे भी हमारा है; पीओके खुद कहेगा, 'मैं भी भारत हूँ'। वह दिन ज़रूर आएगा। इससे पहले, अगस्त में, पीओके के एक प्रमुख शहर रावलकोट में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे, जहाँ हज़ारों नागरिक पाकिस्तान से आज़ादी की माँग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे।


मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीओके पर कब्ज़ा करने का "मौका गँवा दिया"। विभिन्न विपक्षी दलों के कई नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर में कई पाकिस्तानी जेट विमानों को मार गिराए जाने के बाद भारत के पास बढ़त होने के बावजूद 'युद्धविराम' पर सहमत होने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और दावा किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र पर कब्ज़ा करने का एक मौका था।

 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी ने उद्यमियों से की चर्चा, 'वोकल फॉर लोकल' से अर्थव्यवस्था को नई धार


रक्षा मंत्री मोरक्को की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहाँ वे बेरेचिड में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफ़ॉर्म (WhAP) 8x8 के नए विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जिससे यह अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र बन जाएगा। यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री की मोरक्को की पहली यात्रा है। मंत्री ने मोरक्को में नए संयंत्र को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया जो भारत के रक्षा उद्योग की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को दर्शाता है। सिंह अपने मोरक्को के समकक्ष अब्देलतीफ लौदियी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

प्रमुख खबरें

Putin India Visit: Rajghat पहुंचकर President Putin ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, विजिटर बुक में लिखा संदेश

Ginger and Garlic Soup: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं, घर पर बनाएं ये जादुई अदरक-लहसुन सूप, डायबिटीज और हार्ट के लिए भी वरदान

Dhurandhar रिलीज से पहले Yami Gautam का बड़ा बयान, फिल्मों के पेड प्रमोशन पर साधा निशाना, ऋतिक रोशन ने भी किया समर्थन

500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरा: अगर यात्रियों का ध्यान नहीं तो मंत्रालय बंद करें