केरल में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 6,820 मामले, 7,669 मरीज संक्रमण मुक्त हुये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2020

तिरूवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,820 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,55,467 हो गयी है जबकि 7,669 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,80,650 हो गयी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि आज 26 लोगों की मौत हो गयी जिससे महामारी के कारण प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,613 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 61,388 नमूनों की जांच की गयी है। प्रदेश में आज तक 49,22,200 नमूनों की जांच की जा चुकी है। विजयन ने कहा कि राज्य में अभी 84,087 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले हफ्ते की अपेक्षा उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में 24 अक्टूबर को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 97,417 थी जो कम होकर 84,087 हो गयी है। विजयन ने कहा, जो आज संक्रमित हुये हैं उनमें से 95 राज्य से बाहर से आये हैं और 5,935 मरीज संपर्कों के कारण संक्रमित हुये हैं। 730 मरीजों के मामले में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल पाया है। संक्रमितों में 60 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress