Kushinagar में सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025

कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ जीवन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जोखन पांडेय (85) बुधवार को गांव के नरेंद्र मिश्र (46) के साथमोटरसाइकिल से पडरौना गए थे। दोनों वहां से बुधवार की रात लगभग सात बजे वापस घर आ रहे थे तभी बनवरिया के पास एक ट्रक की चपेट में आकर वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब हफुआ जीवन गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक जोखन पांडे (85) पदराउना से लौट रहे थे। उनके साथ उसी गांव के नरेंद्र मिश्रा (46) भी थे।

पुलिस के मुताबिक वहां मौजूद लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज लेकर गए, जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने दोनों को मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान जोखन की मौत हो गई जबकि नरेंद्र मिश्र का ईलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। तमकुहीराज थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक की तलाश के लिए छानबीन की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!