मां का जनाजा उठाए बेटे की खौफनाक हत्या, लाश देखकर हिल गया कब्रिस्तान, रूह कंपा देने वाली वारदात

By रेनू तिवारी | Nov 13, 2025

उत्तर प्रदेश के बागपत जिसे से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक बेटे की हत्या उसके मां के जनाजे के सामने कर दी गयी। ये घटना इतनी खौफनाक थी कि जसने भी लड़के की लाश का चेहरा देखा वह डर गया क्यों लड़को को पत्थर से कुचल-कुचल कर मारा गया था। आइये जानेते है कि इस दर्दनाक हच्या को अंजाम क्यों दिया गया?

मां के जनाजे के सामने बेटे की हत्या? 

बागपत शहर में एक व्यक्ति की उसके ही परिजनों ने ईंटों से कुचल कर कथित तौर पर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब मृतक अपनी मां के जनाजे में शामिल होने के लिए कब्रिस्तान पहुंचा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मामला बागपत शहर के ईदगाह मोहल्ले की झंकार गली में बुधवार का है।

 गहरी साजिश रचकर नफीस को पकड़ा गया

नफीस (40) करीब छह वर्ष पहले अपने चचेरे भाई की पत्नी को भगा ले गया था। दोनों ने सहारनपुर में निकाह कर लिया था और तब से वहीं रह रहे थे। इस घटना के बाद से परिवारों में गहरी रंजिश चल रही थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को नफीस की मां मकसूदी का इंतकाल हो गया था। जानकारी मिलते ही नफीस सहारनपुर से बागपत पहुंचा और मां के जनाजे में शामिल हुआ। जनाजे की नमाज के बाद जब नफीस कब्रिस्तान में मौजूद था, तभी उसके चचेरे भाइयों, उनके बेटों और दामाद ने उस पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें: उप्र : शाहजहांपुर में जेसीबी से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत

 

नफीस को कब्रिस्तान से बाहर खींचकर इंटों से कुचला गया  

आरोप है कि हमलावरों ने नफीस को कब्रिस्तान से बाहर खींचकर सड़क पर गिराया और ईंटों से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बागपत कोतवाली प्रभारी डी के त्यागी ने बृहस्पतिवार को बताया “हत्या के मामले में मोहसिन समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुख्य आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।

प्रमुख खबरें

Pakistan: इमरान खान की बहनों, समर्थकों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

United States ने Taiwan को 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के हथियार बेचने की घोषणा की

Prime Minister Modi तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में Oman पहुंचे

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना