उप्र : शाहजहांपुर में जेसीबी से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना थाना मीरानपुर कटरा के अंतर्गत रामपुर दक्षिणी गांव में मंगलवार रात उस समय घटी जब एक जेसीबी कई ट्रैक्टरों के साथ जा रही थी।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में जेसीबी से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना थाना मीरानपुर कटरा के अंतर्गत रामपुर दक्षिणी गांव में मंगलवार रात उस समय घटी जब एक जेसीबी कई ट्रैक्टरों के साथ जा रही थी। इसी बीच गांव के पास ही मोटरसाइकिल पर जा रहे संदीप गंगवार (32) को जेसीबी ने कुचल दिया।

पुलिस ने बुधवार दोपहर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक आज दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जेसीबी का चालक, जेसीबी मशीन को साथ लेकर फरार हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़