तेज भूकंप के झटकों से हिला पूर्वी ताइवान, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2019

ताइपे। ताइवान के पूर्वी हिस्से में बृहस्पतिवार की दोपहर 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। देश के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बजे के बाद आये इस भूकंप का केंद्र पूर्वी तटीय शहर हुलिएन से 10 किलोमीटर (6 मील) दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित था। टीवी पर भूस्खलन का एक फुटेज दिखाया जा रहा है लेकिन तत्काल किसी बड़े नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कड़कड़ाती ठंड में बिकनी पहनकर पहाड़ पर चढ़ने वाली मशहूर पर्वतारोही की खाई में गिरने से मौत

राजधानी ताइपे में भी भूकंप से कई इमारतें हिल गईं। ताइवान प्रशांत महासागर के आसपास ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ पर स्थित है इसलिए यहां भूकंप आने की आशंका अधिक रहती है। 1999 में यहां सबसे खतरनाक भूकंप आया था, जिसमें 2,300 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

प्रमुख खबरें

न्यायिक अधिकारियों को एडीजे के रूप में पदोन्नति से संबंधित याचिका पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित

रेलगाड़ियों के चालकों को भोजन व शौच के लिए अल्प अवकाश देने को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित

UP: राहुल अपने नामांकन के लिये सोनिया समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे

Maharashtra के रायगढ़ जिले में लैंडिंग के दौरान निजी हेलीकॉप्टर के झुक जाने से पायलट घायल