PM Modi के 'परीक्षा पे चर्चा' का Countdown शुरू, Students-Parents के पास रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका।

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 09, 2026

हर साल की तरह इस बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे। परीक्षा पे चर्चा के 9वें संस्करण के लिए 4 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके है। अगर आप भी छात्र है, अभिभावक या शिक्षक परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए पीएम से सवाल पूछना चाहते हैं, तो इस प्रोग्राम के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में परीक्षा पे चर्चा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है। जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो जल्द कर लें और समय से पहले आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें।

कैसे करें प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन?

- अगर आप परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहती हैं, तो आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर विजिट करें।

- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Participate Now सेक्शन पर क्लिक करें।

- फिर Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher login), Teacher, Parent लिंक पर क्लिक करने के साथ अपनी कैटेगरी का चयन करें।

- अब आपको लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।

- फिर व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

- आखिर में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

अब तक इतने रजिस्ट्रेशन हो चुके

बता दें कि, ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार परीक्षा पे चर्चा के लिए अब तक कुल 4,30,18,173 रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए हैं। इसमें छात्रों की संख्या कुल 4,00,41,236 शिक्षक की संख्या कुल 24,03,234 और शिक्षक की संख्या कुल 5,73,703 दर्ज की गई है। 

प्रमुख खबरें

Reliance Jio का मेगा आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? शेयर बाज़ार में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाने की तैयारी।

Arsenal vs Liverpool मैच में बड़ा विवाद, मार्टिनेली के अनस्पोर्टिंग व्यवहार पर मचा बवाल

Malaysia Open 2026: PV Sindhu सेमीफाइनल में, शीर्ष जोड़ी सतविक-चिराग का सफर हुआ खत्म

Iran Protests: खामेनेई के खिलाफ आजादी की गूंज, इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच सड़कों पर संग्राम