गोरखपुर में सरकारी वाहन से दो साल की बच्ची की कुचलकर मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2025

महाराजगंज के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) के एक सरकारी वाहन से गोरखपुर में कथित तौर पर कुचलकर दो साल की बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोघला इलाके में हुई।

पुलिस के अनुसार, बच्ची अचानक तेज़ रफ़्तार से आ रही टाटा सूमो के सामने आ गई और कुचल गई। पुलिस ने बताया कि बच्ची को बीआरडी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुलरिहा पुलिस ने डीडीओ की गाड़ी ज़ब्त कर ली है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गुलरिहा के एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उसकी पहचान प्रसाद के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, बच्ची की पहचान माधुरी के रूप में हुई है। पोस्टमॉर्टम हो रहा है और अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है। बच्ची के पिता नेवी उर्फ ​​लंगड़ा मूल रूप से उसी जिले के बांसगांव के रहने वाले हैं और भीख मांग कर जीवनयापन करते हैं। परिवार पिपराईच इलाके में एक अस्थायी आश्रय गृह में रहता है।

डीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने कहा कि घटना के समय वह कार में नहीं थे। उन्होंने कहा, मेरा ड्राइवर मुझे लेने गया था लेकिन मैं उसे नहीं मिला। मुझे घटना के बारे में बाद में पता चला।

प्रमुख खबरें

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल

BR Ambedkar Death Anniversary: संविधान निर्माता थे डॉ भीमराव आंबेडकर, देशसेवा की छोड़ी अनूठी छाप

आत्मविश्वास से सराबोर भारत, बना वैश्विक अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन: PM मोदी का उद्घोष

IndiGo crisis पर PM मोदी की सख्त नजर, टॉप ऑफिसियल को किया तलब