सीरिया भागी महिला ने अमेरिका वापस लौटने के मामले पर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका से भागकर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक लड़ाके से शादी करने वाली अलबामा की एक महिला ने अमेरिका वापस लौटने के मामले पर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। महिला अपने 18 महीने के बेटे के साथ वापस अमेरिका लौटना चाहती है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने उसे ऐसा करने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है। होदा मुथाना (24) 2014 में सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गई थीं। उन्होंने अपने परिजनों को बताया था कि वह अटलांटा और जॉर्जिया के दौरे पर जा रही हैं।

इसे भी पढ़े: अफगानिस्तान में शांति के लिये वार्ता करेंगे अमेरिका और तालिबान

अदालती दस्तावेजों के मुताबिक वह कॉलेज छोड़कर और अपनी फ़ीस के पैसों से तुर्की का टिकट ख़रीदकर अमेरीका से भाग गई थी। बाद में तुर्की के रास्ते वह सीरिया पहुंची, जहां उन्होंने आईएस के दो लड़कों से शादी की जिनकी युद्ध में मौत हो गई। बीते साल दिसंबर में वह सीरिया के अल हाल शरणार्थी शिविर में पहुंच गई। होदा के वकील अली अहमद मुथाना ने बृहस्पतिवार को मुकदमा दायर किया था जिसमें ट्रंप प्रशासन पर होदा की नागरिकता खत्म करने की "गैरकानूनी कोशिश" करने का आरोप लगाया गया है। मुथाना ने कहा है कि वह अमेरिका लौटने के बाद संघीय आरोपों का सामना करने के लिये तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना

Gujarat News । मौलवी रच रहा था BJP नेताओं की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, WhatsApp से मिली अहम जानकारी