Rajasthan के अलवर जिले में जमीन को लेकर झगड़ा, महिला की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2025

राजस्थान के अलवर जिले मेंजमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प के दौरान शुक्रवार सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना नौगांवा थाना क्षेत्र के रायसिख बास गांव की है, जहां एक ही परिवार के दो पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया।

पुलिस के अनुसार विवाद के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी, जो 50 साल की दीपो बाई की गर्दन के पास लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने बताया, तीन बीघा जमीन को लेकर करीब 20 दिन से झगड़ा जारी था। दीपो बाई के पति चरण सिंह दो बीघा जमीन पर खेती करते थे जबकि बाकी एक बीघा पर उनका चचेरा भाई जंगीर खेती कर रहा था।”

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह जंगीर सिंह सात-आठ लोगों के साथ पिस्तौल और डंडे लेकर आया और चरण सिंह के घर पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि पत्थरबाजी के दौरान उसने कथित तौर पर गोली चला दी जिससे दीपो बाई की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हमले में घायल हुए दीपो के पति चरण सिंह, बेटों कुलदीप व कुलवंत, और दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई