Jaunpur में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2024

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवक और युवती ट्रेन की पटरी पर लेट गए और इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी तथा उसकी प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) बृजेश कुमार ने बताया कि वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंआर बाजार के पास स्थित अहिरान गांव के निवासी सोनू राजभर (24) तथा उसी गांव की वंदना राजभर (22) शनिवार दोपहर को शंकरगढ़ क्रासिंग के पास थे।

वे दोनों मुंबई से आने वाली गोदान एक्सप्रेस को देखकर पटरी पर लेट गए और ट्रेन की चपेट में आने से सोनू की मौत हो गयी और जब वंदना अचानक उठकर जाने लगी तो ट्रेन की टक्कर से उसके दोनों हाथ कट गए।

कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने अपने वाहन से वंदना को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पर देर शाम मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों की शिनाख्त की।

पीड़िता के भाई सूर्यभान ने बताया कि वंदना परिवार में सबसे छोटी है। उसकी दो दिन पहले शादी तय हुई थी। शनिवार की सुबह 10 बजे दोनों घर छोड़कर चले गए थे।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत