1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत

By अभिनय आकाश | Dec 31, 2025

जब हाशिये पर स्थित देश केंद्र की भाषा बोलने लगते हैं, तो वैश्विक शक्ति संतुलन में बदलाव आता है। 2026 वह वर्ष है जब भारत 1 जनवरी से ब्रिक्स (दस देशों का एक अंतर-सरकारी संगठन: ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूस, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात) की अध्यक्षता ग्रहण करेगा औपचारिक रूप से, भारत एक वर्ष के लिए, यानी 31 दिसंबर, 2026 तक, इस जिम्मेदारी को निभाएगाहालांकि, इसे केवल एक कैलेंडर-आधारित जिम्मेदारी के रूप में देखना संकीर्ण सोच होगीभारत की अध्यक्षता केवल एक नियमित राजनयिक प्रक्रिया नहीं है; यह सभ्यतागत और भू-राजनीतिक नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक हैभारत इस जिम्मेदारी को ऐसे समय में ग्रहण कर रहा है जब वह वैश्विक शक्ति के खेल में अब केवल एक दर्शक नहीं है, बल्कि नियम बनाने की स्थिति में है

वैश्विक आर्थिक संतुलन में बदलाव

ब्रिक्स समूह अमेरिका जैसी शक्तियों के संरक्षणवाद और एकतरफा टैरिफ नीति के सामने एकजुटता दिखा रहा हैरियो डी जेनेरियो में बीते दिनों हुए समिट में देशों ने साफ किया कि वे वैश्विक व्यापार में खुलापन बनाए रखना चाहते हैं और संरक्षणवाद का विरोध करेंगेवित्तीय संसाधनों को बढ़ाने, फंडिंग स्रोतों में विविधता लाने और न्यू डिवलपमेंट बैंक के विस्तार पर भी जोर दिया गयाइसके अलावा लोकल करेंसी में व्यापार, इंटिग्रेटेड पेमेंट सिस्टम जैसे उपायों पर चर्चा की जाएगी, जो डॉलर पर निर्भरता कम करने की दिशा में आते हैंब्रिक्स और ब्रिक्स प्लस देश कृषि, खाद्यान्न सुरक्षा, सप्लाई चेन और तकनीक ट्रांसफर जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाकर ग्लोबल साउथ को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैंइसका मकसद वैश्विक आर्थिक संतुलन में बदलाव लाना है

कभी ब्रिक्स का उड़ाया था मजाक

वो दौर बीत चुका है जब पश्चिमी मीडिया ब्रिक्स को "एक ढीला-ढाला समूह" कहकर उपहास उड़ाता थाअब यह समूह केवल ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका तक सीमित नहीं हैसऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान और मिस्र जैसे देशों के शामिल होने से यह पेट्रो-डॉलर प्रणाली के विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया हैइस समूह ने 2024 में विश्व के लगभग 42 प्रतिशत तेल का उत्पादन किया आज, ब्रिक्स वैश्विक जीडीपी में लगभग 40 प्रतिशत का योगदान देता है, जो पश्चिमी अभिजात वर्ग के समूह जी-7 से कहीं अधिक हैब्रिक्स समूह में विश्व की आधी से अधिक आबादी रहती हैयह ऊर्जा, कच्चा माल, विनिर्माण और उपभोक्ता बाजार - इन चार क्षेत्रों में निर्णायक भूमिका निभाता हैइसके अलावा, ब्रिक्स देशों के पास विश्व के स्वर्ण भंडार का 20 प्रतिशत हिस्सा है

विदेश नीति को भी मिलेगी मजबूती

भारत ब्रिक्स अध्यक्षता में समूह को एक नया स्वरूप देने का प्रयास करेगा। वैश्विक दक्षिण के मुद्दों को महत्व देने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और व्यापार और वित्तीय प्रणाली में स्थानीयकरण के उपाय अपनाने की दिशा में भारत सक्रिय रहेगा। इससे न सिर्फ ब्रिक्स का वैश्विक प्रभाव बढ़ेगा बल्कि भारत की विदेश नीति को भी मजबूती मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Chamoli Tunnel Crash: 60 घायल, निर्माण सामग्री ढो रही ट्रेन से टकराई श्रमिकों को ले जा रही ट्रेन, प्रशासन अलर्ट

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार