उत्तर प्रदेश : बागपत में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

By Renu Tiwari | Apr 30, 2025

उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के मुकीमपुरा गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के अनिल (25) के रूप में हुई है। वह मंगलवार को अपने भाई के ससुराल मुकीमपुरा गांव आया हुआ था। रात में किसी विवाद के दौरान उस पर लकड़ी के डंडे से हमला किया गया।

इसे भी पढ़ें: वेतन और भत्ते लेने के बावजूद विपक्ष के नेता की भूमिका क्यों नहीं निभा रहे केसीआर : रेवंत रेड्डी

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अनिल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर निखिल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam: सीजफायर उल्लंघन पर भारत ने पाकिस्‍तान को दी चेतावनी, हॉटलाइन पर हुई बातचीत

 

बिनौली थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत